समाज कल्याण में डिजिटल साक्षरता का योगदान
DOI:
https://doi.org/10.7492/3e828k20Abstract
समय एवं आवष्यकता के अनसार केवल सामाजिक वातावरण एवं जीवन में ही परिवर्तन नहीं होता है बल्कि तकनीक एवं सीखन के तरीकों में भी परिवर्तन आता है। डिजिटल साक्षरता इसका प्रसिद्ध उदाहरण है जो आज के समय में हमें देखने को मिलता हैं डिजिटल साक्षरता ने सीखने एवं सीखाने के तरीके को ना केवल बदल दिया है बल्कि सरल भी बना दिया है। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने कौषल को बढ़ा सकता है। सुदूर या दुर्गम स्थानों पर रहने वाला व्यक्ति जिसके लिए प्रतिदिन आवागमन सम्भव नहीं है उसके लिए यह तकनीक अमृत के समान साबित हुई है। इन्हीं सभी महत्त्वपूर्ण बिन्दूओं को देखते हुए सरकार की विभिन्न माध्यमों द्वारा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दे रही है। विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के माध्यम से बड़ी संख्या में इस साक्षरता को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है जिससे लोग अपने कौषल का विकास करें तथा आजिविका का साधन जुटा सकें। यह साक्षरता भविष्य निर्माण में भी सहायक सिद्ध हो रही है।