सामजिक परिपेक्ष्य मेंवंचित एवं गैर वंचित किशोरों में संवेगात्मक स्थिरता का अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.7492/anchcv30Abstract
प्रस्तुत अध्ययन का उद्देश्य वंचित एवं गैर वंचित किशोरों में संवेगात्मक स्थिरता का तुलनात्मक अध्ययन करना है । अध्ययन की 2ग2 कारक अभिकल्प (डिजाइन) के आधार पर प्रतिदर्श में 340 किशोरों (बालक - बालिकाओं) का अध्ययन हेतु जनपद नैनीताल उत्तराखंड से यादृच्छिक चयन विधि द्वारा द्वारा किया गया है। जिसमें वंचन एवं लिंग के आधार पर वंचित समूह के लिए 170 बालक - बालिकाओं का चयन जनपद नैतीताल के अंतर्गत आने वाली शहरी मलिन बस्तियों से किया गया तथा गैर वंचित समूह के लिए 170 बालक - बालिकाओं का चयन सामान्य शहरी क्षेत्रों से किया गया जो सभी नैनीताल जिले के अंतर्गत आते है । संवेगात्मक स्थिरता के मापन हेतु के लिए सिंह एवं गुप्ता (1989) द्वारा निर्मित मानसिक स्वास्थ्य बैटरी के उप मापनी संवेगात्मक स्थिरता मापनी का उपयोग किया गया है। अध्ययन परिणाम में वंचन एवं लिंग के आधार पर निर्मित विभिन्न समूहों में, वंचित एवं गैर वंचितों के संवेगात्मक स्थिरता में तथा बालक एवं बालिकाओं में संवेगात्मक स्थिरता में सार्थक अंतर पाया गया।