वंचित एवं गैर वंचित किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य का एक तुलनात्मक अध्ययन

Authors

  • डॉ० रेनू जलाल and शुभम Author

DOI:

https://doi.org/10.7492/prfa5v76

Abstract

प्रस्तुत  अध्ययन  का  उद्देश्य  वंचित एवं गैर वंचित किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन करना है।  अध्ययन  की  2ग2 कारक  अभिकल्प  (डिजाइन) के  आधार  पर  प्रतिदर्श  में 340 किशोरों (बालक - बालिकाओं) का अध्ययन हेतु जनपद  नैनीताल उत्तराखंड से यादृच्छिक  चयन विधि  द्वारा किया  गया है  जिसमें  वंचन एवं लिंग  के  आधार  पर  वंचित  समूह के लिए 170  बालक - बालिकाओं  का चयन जनपद  नैतीताल के अंतर्गत आने वाली शहरी मलिन बस्तियों से किया गया तथा गैर वंचित  समूह के लिए 170 बालक - बालिकाओं का चयन सामान्य शहरी क्षेत्रों से किया गया जो सभी   जनपद नैनीताल  के अंतर्गत आते थे। मानसिक स्वास्थ्य के मापन के लिए सिंह एवं गुप्ता (1989) द्वारा निर्मित मानसिक स्वास्थ्य बैटरी  का उपयोग किया  गया है  अध्ययन परिणाम में वंचन एवं लिंग के आधार पर निर्मित विभिन्न समूहों में, वंचित एवं गैर वंचितों के मानसिक स्वास्थ्य में  तथा बालक  एवं बालिकाओं  में मानसिक स्वास्थ्य में सार्थक अंतर पाया गया ।

Published

2012-2024

Issue

Section

Articles

How to Cite

वंचित एवं गैर वंचित किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य का एक तुलनात्मक अध्ययन. (2024). Ajasraa ISSN 2278-3741 UGC CARE 1, 13(10), 196-202. https://doi.org/10.7492/prfa5v76

Share