आधुनिक भारतीय चुनाव पद्धति में टेक्नॉलॉजी की भूमिका
DOI:
https://doi.org/10.7492/j85s5167Abstract
भौगोलिक विविधता से सम्पन्न भारत जैसे विशाल देश में सफलतापूर्वक चुनाव करवाने में आधुनिक टेक्नॉलॉजी और पद्धतियों का उपयोग बहुत अधिक सहायकहै|अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन और प्रबंधन में मददगार बनाकर भारत इस क्षेत्र में विश्व के दुसरे देशों के लिये भी सहायक साबित हो रहा है।भारत के लोकतन्त्र और निर्वाचन-प्रणाली का पूरी दुनिया मेंविशेष सम्मान है। विश्व के बहुत सारे देशों के चुनाव-संस्थानों ने हमारी निर्वाचन पद्धति और प्रबंधन का अध्ययन किया है। इतना ही नहीं कई देशों के निर्वाचन-प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को भारत के निर्वाचन-आयोग द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया है और बहुत सारे देशोंने अपनी चुनाव-प्रक्रिया को सफल और प्रभावी बनाने के लिए हमारे देश के निर्वाचन- आयोग से सहयोग भी प्राप्त किया है।कृत्रिम बुद्धिमत्ता जिसे ए.आई के नाम से जाना जाता है और प्रौद्योगिकी भारत सहित दुनिया भर में निष्पक्ष और कुशल चुनावों को बढ़ावा देने में एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में उभर कर सामने आया हैं। आधुनिक टेक्नॉलॉजी और पद्धतियों ने चुनावी परिदृश्य को नया रूप प्रदान किया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में न केवल नए अवसर सामने आये है अपितु इसने बहुत सारी नयी चुनौतियां को जन्म दिया हैं| चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का उपयोग से जहाँ चुनावो को करवाने में मदद मिली है वहां इसके कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिले है|आधुनिक टेक्नॉलॉजी और पद्धतियों का उपयोग करके ने दुनिया के सभी लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और आशा है कि भविष्य में इनका उपयोग और अधिक बढ़ाया जाएगा|