समाज कल्याण योजनाएँ और अल्पसंख्यकों के अधिकार
DOI:
https://doi.org/10.7492/y722hh96Abstract
भारतीय संविधान में अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग किया गया है। वे समूह अल्पसंख्यक माने जाते हैं जिसके साथ धर्म, प्रजाति या संस्कृति के आधार पर भेदभाव किया जाता है। सामान्यतः अल्पसंख्यक से तात्पर्य उस समूह से है जो धर्म, भाषा व जाति की दृष्टि से बहुसंख्यक समुदाय से भिन्न और संख्या में कम होते हैं। अपने समान लक्षणों के आधार पर एकजुट होते हैं अर्थात् ऐसा समुदाय जिसका सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक रूप से कोई प्रभाव न हो, जिसकी आबादी नगण्य हो, पांच धार्मिक समुदाय अर्थात् मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध और पारसी बाद में जैन समुदाय को भी अधिसूचित किया गया। हाल ही में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं छात्रवृत्ति, रोजगार व आर्थिक योजनाएँ, जन विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम आदि। मेरा शोध पत्र इन्हीं योजनाओं को दृष्टिगत करता है। इन कार्यक्रमों के द्वारा अल्पसंख्यकों में होने वाले लाभों को भी प्रकाश में लाया जाएगा।