माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के जीवन कौशल का अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.7492/031y1574Abstract
प्रस्तुत शोध अध्ययन में माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के जीवन कौशल का अध्ययन किया गया है। प्रस्तुत शोध का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन कौशल में लिंग, क्षेत्र एवं संस्थान के आधार पर अध्ययन करना है। प्रस्तुत अध्ययन में न्यादर्श हेतु हल्द्वानी तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के 120 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अध्ययन हेतु डाॅ0 चन्द्रा कुमारी एवं श्रीमती आयुषी त्रिपाठी द्वारा निर्मित जीवन कौशल मापनी का उपयोग किया गया है।
Published
2012-2024
Issue
Section
Articles
How to Cite
माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के जीवन कौशल का अध्ययन. (2025). Ajasraa ISSN 2278-3741 UGC CARE 1, 14(2), 36-42. https://doi.org/10.7492/031y1574