‘‘जनपद सम्भल के बी॰एड॰ महाविद्यालयों में अध्ययनरत बी॰एड॰ प्रशिक्षणार्थियों की समायोजन क्षमता का तुलनात्मक अध्ययन’’
DOI:
https://doi.org/10.7492/s4h7ws10Abstract
प्रस्तुत शोध में जनपद सम्भल के बी॰एड॰ महाविद्यालयों में अध्ययनरत बी॰एड॰ प्रशिक्षणर्थियों की समायोजन क्षमता का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। शोध पत्र का मुख्य उद्देश्य बी॰एड॰ प्रशिक्षणर्थियों की समायोजन क्षमता का अध्ययन करना है। समायोजन क्षमता मापने के लिए ‘‘प्रोफेसर आर॰के॰ ओझा द्वारा निर्मित बैल एडजस्टमेन्ट इन्वेंटरी फाॅर स्टूडेंट्स का प्रयोग किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन के लिए न्यादर्श के रूप में जनपद सम्भल के बी॰एड॰ महाविद्यालयों में अध्ययनरत 28 बी॰एड॰ प्रशिक्षणार्थियों का चयन यादृच्छिक विधि से किया गया है। चयनित प्रशिणार्थियों पर उपरोक्त उपकरण का प्रशासन करके उनके प्राप्तांकों को ज्ञात करके उसके आधार पर परिकल्पनाओं के सत्यापन के लिए टी॰ मूल्य ज्ञात किया गया। निष्कर्ष के रूप में बी॰एड॰ प्रशिक्षणर्थियों की गृह, स्वास्थ्य, सामाजिक तथा संवेगात्मक समायोजन क्षमता में कोई सार्थक अन्तर नहीं पाया गया।